इन 7 फर्मा सेक्टर स्टॉक से होगा 37 फीसदी का मुनाफा, आज ही करें पोर्टफोलियो में शामिल, जानिए ब्रोकरेज की राय

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यदि आप फार्मा सेक्टर के किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो आपको हम 7 फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो की कोरोना और अन्य बीमारियों के संक्रमण के चलते अभी फोकस में है। यह सभी स्टॉक्स फंडामेंटली रूप से मजबूत नजर आ रहे है। इन स्टॉक्स की सूची में Dr Reddy’s Lab, Sun Pharma, Divi’s Lab, Zydus Life, Aurobindo Pharma, Torrent Pharma, Gland Pharma जैसे स्टॉक्स शामिल है। आइए इनके बारे में जानते है।

Stock market
  1. Jefferies ब्रोकरेज हाउस द्वारा Dr Reddy’s Lab के शेयरों पर खरीदारी का सुझाव दिया गया है। वही इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5535 रुपए कर दिया गया है जबकि इससे पहले यह 4965 रुपए था।
  1. Sun Pharma के स्टॉक्स पर भी Jefferies ने Buy Rating दी है। इस स्टॉक को 1200 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया गया है।
  1. Divi’s Lab स्टॉक पर Goldman Sachs ने अपनी राय देते हुए खरीदारी का सलाह दिया है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस पहले से बढ़ाकर अब 3500 रुपए कर दिया गया है।
  1. Zydus Life को भी Jefferies द्वारा अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का सुझाव दिया गया है तथा इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 575 रुपए निश्चित किया गया है।
  1. Aurobindo Pharma के स्टॉक्स पर Goldman Sachs ब्रोकरेज हाउस ने 610 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी का सुझाव दिया है।
  1. Torrent Pharma के स्टॉक पर भी ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने अपने विचार प्रकट करते हुए 1925 रुपए के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है।
  1. Gland Pharma के स्टॉक्स के ऊपर भी Goldman Sachs ब्रोकरेज हाउस द्वारा Buy Rating दी गई है और इसे 1950 का टारगेट प्राइस दिया गया है।

यदि आप इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो तो के बार स्वयं रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश का निर्णय लीजिए।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
1

2 thoughts on “इन 7 फर्मा सेक्टर स्टॉक से होगा 37 फीसदी का मुनाफा, आज ही करें पोर्टफोलियो में शामिल, जानिए ब्रोकरेज की राय”

Leave a Comment