Vimarsh Portal 2025: विमर्श पोर्टल लॉग इन, प्रश्न पत्र डाउनलोड, रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Vimarsh Portal 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में पढने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत से प्रकार के पोर्टल लांच किये हुए है जिनमे से विमर्श पोर्टल भी स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योकि इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों परीक्षा के परिणाम, प्रश्न पत्र, रजिस्ट्रेशन आदि कर सकता है और इससे जुड़े और भी बहुत से कार्य आसानी से पूरा कर सकता है

यह पोर्टल शिक्षकों और विद्यार्थियों यानी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है क्योकि क्योकि टीचर्स यहाँ पर अपने सब्जेक्ट के अनुसार बच्चो को विडियो के माध्यम से पढ़ा सकते है साथ ही स्टूडेंट्स भी उन विडियो को इस पोर्टल के माध्यम से देख कर घर बैठे ही पढाई कर सकते है इससे स्कूल के बच्चो के लिए पढाई करना काफी आसन हो जाता है

इसके अलावा भी MP Vimarsh Portal के काफी लाभ है जैसे आप यहाँ पर अलग अलग भाषाओ में पढ़ सकते है स्टडी का सामान जैसे नोट्स, किताबे, विडियो आदि को डाउनलोड कर सकते है ये एमपी विमर्श पोर्टल स्टूडेंट्स के लिए काफी कमाल का पोर्टल है

Vimarsh Portal 2025

Vimarsh Portal 2025: एमपी सरकार ने इस पोर्टल को कोविड़-19 महामारी के समय अपने राज्य के लोगो के लिए लांच किया था क्योकि उस समय बच्चो का कोविड़ महामारी की वजह से स्कूल से लेकर बाजार तक सब बंद था जिसके कारण बच्चो की पढाई पर बुरा असर ना पड़े और स्टूडेंट्स घर बैठे बैठे अपने टीचर्स से ऑनलाइन ही पढ़ा सके तभी से इस पोर्टल के माध्यम से स्टडी के साथ साथ परीक्षा का परिणाम, किताबे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में, विडियो आदि यही पर उपलब्ध करायी जा रही है

इसीलिए Vimarsh Portal पोर्टल विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण पोर्टल बन गया है इस एमपी विमर्श पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स ने टीचर्स के दुवारा डाली की वीडियोस से अपनी शिक्षा हासिल की है ये पोर्टल स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान सभी हुआ है ऑनलाइन पढाई करने में मध्य प्रदेश सरकार के इस पोर्टल ने अहम भूमिका निभाई है जो विद्यार्थियों इस पोर्टल के माध्यम से इसकी सेवा नहीं ले पाए तो वो साल 2025 में इसका भरपूर उपयोग कर सकते है आज आप यहाँ परीक्षा के परिणाम, वीडियोस आदि का उपयोग कर सकते है

एमपी विमर्श पोर्टल पात्रता

  • एमपी विमर्श पोर्टल के फीचर का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • विद्यार्थियों का दाखिला राज्य सरकार मान्यता प्राप्त विद्यालय में हो
  • यह सुविधा 9वी से लेकर 12वी तक के बच्चो के लिए है साथ ही शिक्षक भी 9वी से 12वी तक के बच्चो के इस पोर्टल के माध्यम से पढ़ा सकते है

MP विमर्श पोर्टल 2025 के फायदे (Benefits of MP Vimarsh Portal 2025)

  • एग्जाम टेंशन ख़तम: विमर्श पोर्टल पर आपको बेस्ट कुवाल्टी का स्टडी मटेरियल, विडियो, पीडीऍफ़ बुक, नोट्स आदि आसानी से मिल जाते है
  • घर से पढाई: इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे पढाई कर सकते है यहाँ पर आपको 9वी से लेकर 12वी तक की स्टडी मटेरियल उपलब्ध होता है
  • ऑनलाइन रिजल्ट: 9वी से लेकर 12वी तक जैसे ही रिजल्ट जारी होता है आप विमर्श पोर्टल के माध्यम से देख सकते है

टीचर्स को फायदा

  1. पढ़ाने में आसानी: शिक्षकों को ऑनलाइन पोर्टल से काफी फायदा पंहुचा है जिससे वो भी अपने घर से ही स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते है
  2. स्किल: शिक्षक PLC ट्रेनिंग प्रोग्राम से खुद को अपडेट रख पाते है

2025 में MP विमर्श पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यहाँ कुछ स्टेप दिए गए है जिनको फॉलो करके आप आसानी से MP विमर्श पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है: –

  • आपको अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, या टेबलेट आदि को में Vimarsh Portal को सर्च करना होगा
  • इसका बाद पीएलसी आप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहा रजिस्ट्रेशन लिखा है इसपर क्लिक करे
  • UID के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद जरुरी जानकारी फिल करे जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडीई आदि फिर अपना सुरक्षित पासवर्ड बनाये और बाकी जानकारी भी भर दे
  • बस अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा

एमपी विमर्श पोर्टल लॉग इन गाइड

  • अब तक आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया होगा फिर पोर्टल को ओपन करे और लॉग इन पर क्लिक करे
  • अब आपके पास होम पेज पर लॉग इन डिटेल भरने के लिए कहा जायेगा अपना पासवर्ड याद रखे
  • इसके बाद लॉग इन डिटेल पर क्लिक करे यूजर आईडीई और अपना पासवर्ड एंटर करे और लॉग इन पर क्लिक करे
  • जैसे ही लॉग इन पर क्लिक किया कुछ सेकंड में आप पोर्टल में लॉग इन हो जाओगे

MP विमर्श पोर्टल क्या होता है?

यह मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के 9वी से 12वी तक के बच्चो के स्टडी के लिए ये एक ऑनलाइन पोर्टल है जहा स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए स्टडी मटेरियल, प्रश्न बैंक, रिजल्ट और दूसरी पढ़ाई की चीजें आसानी से मिलती हैं।

2025 में कक्षा 10 का रिजल्ट कब घोषित होगा?

आज 20 मई 2025 में राजस्थान बोर्ड (RBSE) 10वी और 12वी के रिजल्ट घोषित कर सकता है

मध्य प्रदेश में लैपटॉप वितरण कब होगा?

अभी इसकी कोई जानकरी नहीं है ही MP में लैपटॉप कब होगा

Leave a Comment