Tata Group Stock : यदि आपने टाटा ग्रुप के शेयरों में निवेश किया है तो आपको एक बार जरूर यह खबर पढ़नी चाहिए क्योंकि आपको इस लेख में हम टाटा ग्रुप के ही एक शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिस शेयर को लेकर मार्केट ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज के अनुसार टाटा ग्रुप के इस शेयर में तेजी आने की संभावना नजर आ रही है। आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से आगे लेख में जानते है।
Indian Hotels Company Ltd
हम बात कर रहे है टाटा ग्रुप के अंतर्गत आने वाली Indian Hotels Company Ltd कंपनी के बारे में जिसके शेयर 21 जून 2023 बुधवार की शाम को सामान्य तेजी के साथ 396.70 रूपये के भाव पर बंद हुए थे। ट्रेडिंग के दौरान इसके शेयर 397 रुपए तक जा पहुंचे थे। इस शेयर को लेकर मार्केट ब्रोकरेज बुलिश दिखाई दे रहे है तथा उनके अनुसार इस शेयर में आने वाले समय में तेजी आयेगी।
भाव जाएगा 440 रुपए तक
इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी के शेयर ब्रोकरेज नुवामा वेल्थ के अनुसार 432 रुपए के भाव तक जा सकते है जबकि इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 389 रुपए बताया गया है। इस अर्थ है की इस शेयर में दांव लगाने से मौजूदा भाव की तुलना में काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। वही ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के अनुसार 440 रूपये का आंकड़ा Indian Hotels Company Ltd छू सकता है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर
इंडियन होटल्स लिमिटेड कंपनी में तारीख 31 मार्च 2023 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 38.19 फीसदी रही थी जबकि FII के समक्ष 18.24 और DII के पास 27.28 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद थी। इस कंपनी में मार्च तिमाही तक दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.11 फीसदी थी जो कुल 3,००,16,965 शेयरों के बराबर है।
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।