ब्रोकरेज के अनुसार टाटा का यह शेयर जायेगा ₹3150 के पार, करोबार में आयेगी तेजी, बढ़ेगा मुनाफा

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तारीख 3 मई 2023 को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने जा रही है। इस बैठक के दौरान कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे कंपनी द्वारा जारी किए जाने है। इसके साथ डिविडेंड के प्रस्ताव को भी इस मीटिंग में मंजूरी दी जा सकती है। इन सबके साथ स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट भी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के स्टॉक्स को लेकर बुलिश नजर आ रहे है। 

Tata group

ब्रोकरेज फर्म CLSA के अनुसार यह उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले 5 सालों में टाइटन आईवियर के व्यापार में तिगुनी रफ्तार से वृद्धि होगी। इस कंपनी के स्टॉक्स को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने Buy Rating भी दी है। साथ ही स्टॉक प्राइस टारगेट को बढ़ाकर 3150 कर दिया गया है। साथ ही CLSA ने टाइटन आईवियर के व्यापार का मूल्यांकन लगभग 1.9 अरब डॉलर किया है। 

वही दूसरी ओर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के कहा है की टाइटन कंपनी द्वारा मौजूदा तिमाही से फ्रेंचाइजी कमिशन को कम कर दिया गया है। साथ ही ब्रोकरेज फर्म IIFL के अनुज गुप्ता के अनुसार टाइटन कंपनी लिमिटेड का शेयर 2750 से 2800 तक जा सकता है। तारीख 20 अप्रैल 2023 के अनुसार टाइटन लिमिटेड का शेयर प्राइस 2585.35 रुपए है। कंपनी ज्वेलरी, घड़ी और आईवियर जैसे फैशन उत्पाद बनाती है।

यदि आप भी टाइटन लिमिटेड के शेयर में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

1 thought on “ब्रोकरेज के अनुसार टाटा का यह शेयर जायेगा ₹3150 के पार, करोबार में आयेगी तेजी, बढ़ेगा मुनाफा”

Leave a Comment