Tata Group Stock : यहां हम बात कर रहे है की टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Company Limited) के बारे में जिसमे आज 1.16 फीसदी का उछाल आया है और इस तरह से 2578 तक इस स्टॉक की कीमत जा चुकी है। इसके साथ कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयरों में मार्च तिमाही के बाद से 25 फीसदी तक की साल दर साल ग्रोथ देखने को मिली है। और इस खबर से इसके शेयरों में उछाल देखने को भी मिल सकता है।

मीडिया न्यूज बिजनेस टुडे के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने चौथी तिमाही के परिणाम को देखकर टाइटन के शेयर को 3250 का टारगेट प्राइस दिया है। वही ब्रोकरेज फर्म फर्न सिटी ने भी इसे Buy रेटिंग दी है। सिटी द्वारा इसे 3091 का टारगेट प्राइस दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की टाइटन अपने प्रतियोगी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है।
जिनको जानकारी नही है उनको बताना चाहेंगे की टाइटन कंपनी लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से फैशन के सामान जैसे आभूषण, घड़ियां और आईवियर का निर्माण करती है। टाइटन कंपनी टाटा समूह का हिस्सा है और TIDCO के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू हुआ था। इस कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बैंगलोर में है। भी में समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपए है।
- Rekha Jhunjhunwala ने 15 मिनट में कमाए 400 करोड़ रुपए, जानिए स्टॉक्स के नाम
- 3 महीने में 130 फीसदी से अधिक का रिटर्न, निवेशकों का पैसा डबल
यदि आप भी टाटा ग्रुप की इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो इससे पूर्व जरूर एक बार कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद निवेश की योजना बनाए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।