Banking Stock : गुरुवार 22 जून के दिन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, Bank of Baroda के शेयरों में सुस्ती देखने को मिली। अतः करोबारी दिन के अंत में इसके शेयर लगभग 4.50 रुपए की गिरावट के साथ 193.55 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। वही बीते 1 साल में इसके शेयर 100 फीसदी से अधिक ऊपर गए है। ब्रोकरेज का मानना है की शॉर्ट में इससे मुनाफा हो सकता है लेकिन टर्म में इसका भाव और आगे का सकता है।
फिलहाल इसके शेयर 22 जून 2023 के अनुसार 193.55 पर खरीद बेच के लिए मार्केट में उपलब्ध है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 198.55 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 94.20 रुपए रहा है। आपकी जानकारी के लिए यह भी आपको बताना चाहेंगे की बैंक ऑफ बड़ौदा अब 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप क्रॉस करने वाला दूसरा सार्वजनिक बन गया है जबकि पहले स्थान पर SBI है।
ब्रोकरेज ने दी Buy Rating
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को 214 से 234 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह घरेलू फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई है। उनके अनुसार बैंक ने अपने शुद्ध ब्याज मार्जिन में सुधार किया है और लोन ग्रोथ में भी इजाफा हुआ है। वही पहली बार बैंक का कारोबार 21 लाख करोड़ के पार गया है और YoY में 17 फीसदी को बढ़त हुई है।
मुनाफावसुली के लिए कुछ मार्केट विश्लेषक सलाह दे रहे है जबकि कुछ का मानना है की इस शेयर को अभी खरीद सकते है। इसके साथ ही बीते 6 महीने में इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को लगभग 15 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि बीते 5 सालों में इसके शेयरों में 71.82 फीसदी का उछाल आया है। यदि आप इस शेयर में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद निर्णय लें।
- इस स्मॉल कैप कंपनी ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया 26059 फीसदी का रिटर्न
- इस पेनी स्टॉक कंपनी को मिला 9 करोड़ का भारी भरकम ऑर्डर, निवेशकों के बीच खुशी की लहर
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।