स्टॉक मार्केट में इस समय सभी कंपनियों द्वारा अपने तिमाही के नतीजे जारी किए जा रहे है। ठीक इसी तरह फाइनेंस सर्विस सेक्टर की कंपनी HDFC AMC द्वारा अपने Q4 के नतीजे आज यानी की मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को जारी किए जा चुके हैं। इस कंपनी ने जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 376 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने Q4 के नतीजे जारी करने के साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार FY23 के लिए 48 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड HDFC AMC द्वारा निवेशकों को दिया जायेगा। कंपनी अपने निवेशकों को 960% डिविडेंड देगी। बोर्ड द्वारा डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। हालांकि 25 अप्रैल की शाम को HDFC AMC के शेयर 0.92% गिरावट के साथ 1764.50 रुपए पर बंद हुए है। वही इस कंपनी का मार्केट कैप BSE के अनुसार 37,688.67 करोड़ रुपए है।
HDFC AMC ने जनवरी मार्च तिमाही के दौरान 386 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है। लेकिन इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह मुनाफा 343 करोड़ रुपए था। इसके साथ मार्च 2023 तिमाही के दौरान QAAUM 449 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के ऑपरेशन रेवेन्यू में भी इस तिमाही में 5 फीसदी का उछाल आया है और यह 541 करोड़ रुपए रहा है जबकि पिछली समान तिमाही में यह 516 करोड़ रुपए थी।
अगर आप भी HDFC AMC के शेयरों पर अपना दांव लगाना चाहते हो तो इससे पहले अपनी रिसर्च अच्छे से कीजिए उसके बाद निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “3 महीने में कमाया 376 करोड़ का मुनाफा, अब 960% डिविडेंड देगी यह लार्ज कैप कंपनी ”