विदेशी निवेशकों ने खरीदे इस स्मॉल कैप कंपनी के 10 लाख शेयर, भाव पहुंचा ₹27 के पार 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Share Market News : टेक्सटाइल सेक्टर से संबंध रखने वाली स्मॉल कैप कंपनी Axita Cotton Ltd के शेयरों ने बीते 2 साल में अपने निवेशकों को 1300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इन 2 सालों के अंतराल में इसके शेयर 2 रुपए की मामूली कीमत से आज की डेट में 27 रुपए के भाव पर आ चुके है। अतः अब Axita Cotton Ltd पर सिंगापुर स्थित Nav Capital VCC –Nav Capital Emerging Star Fund द्वारा बड़ा दांव लगाया गया है।

विदेशी निवेशकों ने खरीदे 10 लाख शेयर

Nav Capital द्वारा Axita Cotton Ltd कंपनी के 10 लाख शेयर खरीदे गए है। विदेशी निवेशकों द्वारा इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर 27.18 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए है। वही रॉ कॉटन की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर अक्षिता कॉटन द्वारा बीते कुछ समय पहले शेयर बायबैक का भी ऐलान किया गया था। 

साथ ही Axita Cotton Ltd कंपनी को बांग्लादेश की कंपनी बादशाह टेक्सटाइल लिमिटेड की तरफ से रॉ कॉटन की सप्लाई के लिए तारीख 6 अप्रैल 2023 को एक ऑर्डर भी प्राप्त हुआ था और 26.93 करोड़ रुपए इस ऑर्डर की वैल्यू बताई गई थी। Axita Cotton Ltd के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 83 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 17.01 रूपये रहा है।

2 साल में दिया 1379 फीसदी का रिटर्न

बीएसई पर तारीख 9 जुलाई 2021 को Axita Cotton Ltd के शेयर मात्र 1.84 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे थे और तारीख 21 जून 2023 को इसके शेयर 27.22 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। इन 3 सालों में अपने निवेशकों को Axita Cotton Ltd के शेयरों ने 1379 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यदि उस समय इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए गए होते तो आज वह 1 लाख 14.79 लाख रुपए में बदल चुके होते।

Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
1
+1
0

Leave a Comment