3 साल में दिया 1425 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख रुपए के बना दिए 1500000 रुपए, अब व्यापार में होगा विस्तार

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक जोखिम भरे होते है लेकिन स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स के द्वारा बहुत ही कम समय जबरदस्त रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। इसीलिए काफी सारे निवेशक अक्सर पेनी स्टॉक्स की तलाश में रहते है। ऐसे में यदि आपको भी मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश है तो आप Gravita India के शेयरों पर नजर रख सकते हो। इस स्टॉक ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 1425 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

Multibagger stock

ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड एक रीसाइक्लिंग कंपनी के रूप में स्थापित है जिसका व्यापार दुनियाभर में फैला हुआ है। इसके साथ ही अब कंपनी अपने व्यवसाय का और ज्यादा फैलाव करना चाहती है। अतः इस उद्देश्य में कंपनी द्वारा 4800 MTPA और 7500 MTPA की क्षमता वाले रेड लेड और प्लास्टिक ग्रेयूल्स का कमर्शियल प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी गई है। लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को इस कंपनी ने तो मालामाल कर दिया है।

पिछले 1 महीने में Gravita India के शेयरों में 9 फीसदी का उछाल आया है। वही बीते 6 महीनों मे इसके शेयरों में 38 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है। इस साल अभी तक यह स्टॉक अपने निवेशकों को 15 गुना का रिटर्न दे चुका है। वही पिछले 1 सालों में इसके स्टॉक्स में 73 फीसदी का उछाल आ चुका है। 

सिर्फ इतना ही नहीं आखिर के 3 सालों में तो इसने जबरदस्त 1425 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि आज से 3 साल पहले किसी ने इस स्टॉक में मात्र 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उस 1 लाख की वैल्यू 15 लाख रूपए होती। तारीख 20 अप्रैल 2023 के अनुसार Gravita India के शेयर 2 फीसदी की उछाल के साथ 515.55 रुपए पर ट्रेड हो रहे हैं।



यदि आप भी इस कंपनी में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो इसके लिए एक बार अच्छे से कंपनी के बारे मे रिसर्च करें उसके बाद निवेश की योजना बनाए।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

1 thought on “3 साल में दिया 1425 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख रुपए के बना दिए 1500000 रुपए, अब व्यापार में होगा विस्तार”

Leave a Comment