टाटा निवेशकों के लिए खुशखबरी, 21% डिविडेंड देगी टाटा ग्रुप की यह कंपनी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आखिरकार टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशन द्वारा भी Dividend का ऐलान कर दिया गया है। तारीख 31 मैच 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 10 रुपए फेस वैल्यू पर 21 रुपए का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। लेकिन कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए तिमाही के नतीजे कुछ खास नही रहे है। मार्च 2023 को समाप्त हुए तिमाही के लिए कंपनी के नेट प्रॉफिट में 10.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 

Dividend stock

इस गिरावट की वजह से कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरकर अब 326 करोड़ रुपए रह गया है। जबकि दिसंबर 2022 की तिमाही के लिए कंपनी ने 394 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट प्राप्त किया था। इसके साथ तिमाही परिचालन के कारण राजस्व 7.2 फीसदी बढ़कर 4,568.7 करोड़ रुपए हो चुका है जो की 1 साल पहले 4263 करोड़ रुपए ही था। वही EBITDA में भी 1 साल की तुलना में 1.1 फीसदी की कमी आई है।



पिछले साल EBITDA 1045 करोड़ रुपए था जो की इस वर्ष 1034.2 करोड़ रुपए है। 19 अप्रैल यानी की बुधवार की शाम टाटा कम्युनिकेशन के स्टॉक 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1188 रुपए पर बंद हुए है। वही इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 34020 करोड़ रुपए कंपनी का मार्केट कैप है।

यदि आप भी टाटा कम्युनिकेशन में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो इससे पहले एक बार कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद निर्णय लें।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

Leave a Comment