Hera Pheri 3 Paresh rawal akshay kumar की फिल्म क्यों छोड़ी जानिए पूरा मामला

Hera Pheri 3 Paresh Rawal Akshay Kumar: कॉमेडी फिल्मो की बात की जाये तो परेश रावल जी का नाम टॉप लिस्ट में आता है वही खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी एक्शन हीरो के रूप में फ़िल्मी कैरियर की सुरुआत की थी साथ ही जब इन्होने अपना हाथ कॉमेडी फिल्मो में आजमाया तो इनके सितारे 7वे आसमान की बुलंदियों पर पहुच गए

अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी कैरियर में 150 से जायदा फिल्मे की है जिसमे से लगभग 50 से 60 कॉमेडी फिल्मे है भूल भुलाया, दे दना दन, मुझसे शादी करोगी, हाउसफुल, वेलकम और हेरा फेरी वही परेश रावल भी कॉमेडी के लिए जाने जाते है उनका सबसे फेमस करैक्टर बाबु भैया है जो हेरा फेरी पार्ट 1 और पार्ट 2 में देखने को मिला है

अब लोगो को इंतजार है हेरी फेरी 3 का जिसमे वो फिर से बाबु भैया को देखना चाहते है लेकिन लगता है ये सपना ही रह जायेगा क्योकि परेश रावल ने X अकाउंट पर पोस्ट करके बताया की वो Hera Pheri 3 के पार्ट नहीं होगे जिसको लेकर अक्षय कुमार ने परेश रावल को legal नोटिस भी भेजा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है चलिए जानते है पूरा मामला आखिर क्या है

Hera Pheri 3 Paresh Rawal Akshay Kumar के बीच के मामला

न्यूज़ पोर्टल के अनुसार हेरा फेरी के ट्रेलर को आईपीएल 2025 के साथ ही लांच किया जाना था साथ ही अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 में काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से फिल्म के राईट भी ख़रीदे थे लेकिन अचानक Paresh Rawal की तरफ से बयान आया की वह अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होगे जिसको लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया क्योकि हेरा फेरी पार्ट 1 से लेकर 2 तक अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल तीनो की जोड़ी ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया

लेकिन परेश रावल बाबू भैया के रोल में अपनी अलग ही पहचान बना ली उनके बिना फिल्म अधूरी है हालाकि खबर ये भी है की इस फिल्म की शूटिंग सुरु हो गई है और इसका कुछ हिस्सा भी शूट हो चूका अब परेश रावल के अचानक फिल्म से दुरी बनाने को लेकर खबर सामने आने लगी इसी के चलते अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रूपये का नोटिस भी भेजा जब मीडिया ने इसके बारे में परेश रावल से पूछा तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई

Hera Pheri 3 परेश रावल ने क्यों छोड़ी

हेरा-फेरी-3-परेश-रावल-ने-क्यों-छोड़ी

परेश रावल ने हाल में लालनटॉप से बात करते हुए बताया की उनको बाबु भईया के करैक्टर से छुटकारा पाना है लोगो के दिमाग में वही सब इमेजेज है मैं ऐसा नहीं चाहता इसको लेकर उन्होंने बताया की मैंने हेरा फेरी पार्ट 1 और हेरा फेरी पार्ट 2 में डायरेक्टर से बात की थी की मुझे इस करैक्टर को बदलकर कोई और रोल दे दे परन्तु से नहीं ही सका जिसके चलते परेश रावल ने Hera Pheri 3 छोड़ दी

परेश रावल के फैन को ये बहुत बड़ा झटका है क्योकि इस फिल्म के करैक्टर बाबु भैया पर इतने मीमस बने है की शायद की किसी और फिल्म पर बने होगे इसके एक एक डायलॉग बच्चे बच्चे की जबान पर है लेकिन इस खबर के बाद सालो से जो फैन इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है

क्या परेश रावल Hera Pheri 3 में नजर आयेगे

दर्शको के मन से सवाल अभी भी है की परेश रावल वापिस लोटेगे और उनका मनोरंजन करेगे क्योकि Hera Pheri 3 Paresh Rawal Akshay Kumar और suniel Shetty में से एक भी Shetty करैक्टर जाता है तो लोगो को फिल्म में मजा नहीं आयेगे जिसके चलते फिल्म को काफी नुकशान भी उठाना पढ़ सकता है

इसलिए लोग उमीद लगाकर बैठे है की परेश रावल वापस बाबु भैया के रोल में जरुर नजर आयेगे लेकिन ये केवल अनुमान है क्योकि परेश रावल ने साफ़ साफ़ कहा है की मैं बाबु भैया के इस रोल को छोड़ना चाहता हु अब देखना क्या है की परेश रावल अपने फैन का दिल रखेगे या नहीं

परेश रावल के बदले कौन हो सकता है नया चेहरा

परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 को सोचना भी नामुकिन है क्योकि उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बना ली है चाहे फिर वो इस रोल को पसंद करे या नहीं लेकिन दर्शको को उनके चेहरे के बिना हेरा फेरी पसंद नहीं आएगी लेकिन अगर परेश रावल इस रोल को छोड़ दे तो उनके बदले कौन हो सकते है जो बाबु भैया के रोल में नजर आ सकते है

इसमे कॉमेडी किंग अनुपम खेर, बूमन ईरानी, जैसे चेहरे शामिल हो सकते है ये केवल हमारी तरफ से अनुमान है हेरा फेरी 3 टीम की तरफ से कोई जानकारी इसके बारे में नहीं है आप भी हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है की बाबु भैया के रोल में कौन हो सकता है नया चेहरा

Also Read

8th Pay Commission: भारत के करोडो कर्मचारियो के लिए तोफा सैलरी में बढ़ोतरी

Leave a Comment