Multibagger Stock : शेयर बाजार में निवेश करने वाले अधिकतर निवेशकों की यही ख्वाहिश रहती है की वह कम समय में अधिक प्रॉफिट कमा सके। अतः आज हम आपको ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसने महज 3 महिनों के अंदर ही अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। सामान्य शब्दों में यह स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। चलिए जानते है की आखिर कौन सा है यह स्टॉक?
WPIL Ltd
यहां हम बात कर रहे है WPIL Ltd के बारे जो की Compressors और Pumps सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी है। अभी समय में इस कंपनी के शेयर 2600 रुपए की कीमत के आसपास स्टॉक मार्केट में ट्रेड हो रहे है। वही इस शेयर का अभी तक 52 वीक हाई प्राइस 2614.60 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 860.40 रुपए रहा है।

आज से लगभग 28 साल पहले इस स्टॉक की कीमत मात्र 21 रुपए थी। तब से लेकर आज तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 12,280 फीसदी का धुआंधार रिटर्न दिया है। अभी के समय में इस कंपनी का मार्केट कैप 2538 करोड़ रुपए है। वही इस कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग भी 70.8 फीसदी की है। पिछले 3 सालों में इसने 90 से अधिक का रिटर्न भी दिया है।
यदि कंपनी द्वारा पिछले कुछ सालों में दिए गए रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 सालों में 320 फीसदी से अधिक का रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है। जबकि पिछले एक में ही 190 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न यह शेयर दे चुका है। बीते 6 महीने के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो 102.84 फीसदी का अच्छा रिटर्न निवेशक प्राप्त कर चुके है। बीते 3 महीनों में भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को और भी बेहतरीन रिटर्न दिया है जो की 131.2 फीसदी रहा है।
- तगड़ा रिटर्न दे सकता है Gaming Sector का यह Stock, जानिए डिटेल्स
- 1 साल में 88 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान
अगर इन जानकारियों के आधार पर आप इस शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो एक बार खुद से इस कंपनी और इसके व्यवसाय के बारे में रिसर्च जरूर कर लें उसके बाद ही निर्णय लें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “3 महीने में 130 फीसदी से अधिक का रिटर्न, निवेशकों का पैसा डबल, पूरी जानकारी ”