बिकवाली के माहौल में भी इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech के शेयरों को लेकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बुलिश दिखाई दे रहे है। पिछले 10 सालों में यह शेयर अपने निवेशकों को 6800% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। ब्रोकरेज हाउस जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसे ‘इक्युमुलेट’ रेटिंग दी और इसको 738 रुपए का टारगेट प्राइस भी दिया है।

आज से 10 साल पहले Olectra Greentech के शेयर 9.51 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे। अभी के समय इस शेयर से 10 फीसदी के रिटर्न मिलने की उम्मीद मार्केट एक्सपर्ट जता रहे है। बीते 10 सालों में तो इसने निवेशकों के पैसे को 69 गुना तक बढ़ा दिया है। बुधवार की शाम को इस कंपनी के शेयर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 653.50 रुपए पर बंद हुए थे।
कंपनी का मुख्य कार्य इलेक्ट्रिक बस और कंपोजिट पॉलिमर इंसुलेटर का निर्माण करना है। Olectra Greentech मेघा इंजीनरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडरी कंपनी है। इसके साथ पीछे वर्ष इस कंपनी को बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट, मुंबई से 3675 करोड़ रुपए के आधार पर 2100 इलेक्ट्रिक बस बनाने का अब तक सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
Olectra Greentech के शेयरों में अगर आप भी निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए आप पहले कंपनी के बारे में जरूर जाने।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “एक्सपर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इस कंपनी का शेयर जायेगा ₹738 के पार, दिया 6800 फीसदी का रिटर्न ”