फार्मा सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी RPG Life Sciences Limited द्वारा डिविडेंड का ऐलान किया जा चुका है। शरेहोल्डर्स की मीटिंग के दौरान डिविडेंड के लिए कंपनी को मंजूरी दी जा चुकी है। कंपनी द्वारा निवेशकों को 150% का डिविडेंड दिया जायेगा तथा इसकी पेमेंट कंपनी द्वारा 30 दिनों के अंदर निवेशकों को कर दिया जायेगा।
कंपनी द्वारा यह सूचना दी गई है की 31 मार्च 2023 को समाप्त हुई अवधि तक उनका नेट प्रॉफिट 120.33 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस दौरान नेट प्रॉफिट में 14.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वही मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.35 करोड़ रुपए रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में यह 7.52 करोड़ रुपए रहा है।

इसके साथ पिछले साल की तिमाही में कंपनी का EPS 4.55 रुपए रहा था जो की इस बार 37.58% बढ़कर 6.26% हो चुका है। वही परिचालन से कंपनी का राजस्व 118.49 रहा है जो की वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान 103.80 करोड़ रुपए था। इस दौरान इसमें 14% की तेजी देखने को मिली है।
शुक्रवार की शाम को RPG Life Sciences Limited के शेयर 2.39% उछाल के साथ 839 रुपए पर बंद हुए थे। बीते 5 सालों में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 111.52% का रिटर्न धांसू चुका है। वही पिछले 3 सालों के अंदर 230% से अधिक का रिटर्न इसने दिया है। इसके साथ 1 वर्ष के दौरान इस स्टॉक में 57.22% की तेजी देखने को मिली है।
इस स्टॉक में यदि आप भी पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार जरूर स्वयं रिसर्च कीजिएगा उसके बाद निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।