Multibagger Stock : भारतीय स्टॉक मार्केट में ऐसे कई सारे शेयर मौजूद है जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को धुंआधार रिटर्न दिया है। अतः अगर आप भी Multibagger Stocks के बारे के जानना चाहते हो तो आज आपको हम ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे जानकारी देने जा रहे है जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आइए जानते है फिर Bajaj Finance Ltd के शेयरों के बारे में।
पिछले कुछ वर्षों में Bajaj Finance के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली हैं और इसके शेयर इन समय अंतराल में 149000 फीसदी से अधिक का अविश्वसनीय रिटर्न दे चुके हैं। अतः इसके शेयर शुरुआती दौर से 5 रुपए से वर्तमान में बढ़कर 7000 के ऊपर जा चुके है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 7777 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 5340.05 रुपए बताया गया है।
1 लाख के बना दिए 14 करोड़ रुपए
तारीख 25 जुलाई 2003 को बजाज फाइनेंस के शेयर बीएसई पर सिर्फ और सिर्फ 4.71 रुपए के भाव पर ट्रेड के लिए उपलब्ध थे। वही 22 जून 2023 की शाम को Bajaj Finance Ltd के शेयर 7038 रुपए पर क्लोज हुए थे। इस समय अंतराल में इसके शेयरों में 149237 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
किसी निवेशक द्वारा 25 जुलाई 2003 को इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए गए होते और उस व्यक्ति ने आज भी अपने पोर्टफोलियो में Bajaj Finance Ltd के शेयरों को होल्ड करके रखा होता तथा शेयरों को भी बेचा होता तो आज 14.9 करोड़ रुपए उस निवेशक के बैंक खाते में होते। इसका अर्थ हुआ की वह व्यक्ति आज के समय में करोड़पति बन चुका होता।
15 साल में 54000 फीसदी से अधिक की तेजी
बीते 15 सालों में बजाज फाइनेंस के शेयर 54131 फीसदी ऊपर चढ़े है। बीएसई पर इस कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2008 को 12.97 रुपए के भाव पर मौजूद थे जो की 22 जून 2023 को 7033 रुपए पर मार्केट में बंद हुए थे। तारीख 4 जुलाई 2008 को Bajaj Finance Ltd के शेयरों में किसी के द्वारा 1 लगाया गया होता और उसने अभी तक शेयरों को होल्ड करके रखा होता तो आज वह 1 लाख 5.4 करोड़ रुपए में बदल चुके होते।
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।