ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने वाली मिडकैप कंपनी जेएमएम ऑटो (JBM Auto) ने अपने निवेशकों को पिछले 10 सालों में करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 8,725 करोड़ रुपए है। इस कंपनी द्वारा हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया गया है। इस कंपनी का नाम उन गिनी चुनी कंपनियों के साथ आता है जिसने बीते 10 सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का कारनामा किया है।
इस कंपनी ने निवेशकों के 1 लाख के निवेश को पिछले 10 सालों में करोड़ो में बदल दिया है। इस 10 सालों के समय अंतराल में कंपनी के शेयरों में 13000 फीसदी का उछाल देखने को मिला हैं। 12 अप्रैल बुधवार की शाम जब मार्केट बंद हुआ तो इसके शेयर 745 रुपए पर मार्केट में ट्रेड हो रहे है। आज से लगभग 10 साल पहले तारीख 16 अप्रैल 2013 को इस कंपनी का शेयर BSE पर मात्र 5.68 रुपए पर खरीद बेच के लिए उपलब्ध थे।

वही तब से लेकर अब तक इसके शेयरों में 13050 प्रतिशत का उछाल चुका है। यदि किसी निवेशक द्वारा आज से 10 पहले जेबीएम ऑटो के शेयरों में मात्र 1 लाख रुपए का निवेश किया गया होता और स्टॉक्स को अभी तक होल्ड करके रखा होता तो उस 1 लाख के आज 1.3 करोड़ रुपए बन चुके होते। अर्थात वे निवेशक आज करोड़पति बन चुके होते।
पिछले 5 सालों की बात की जाए तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 327.82 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। इस रिटर्न के अनुसार 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख लगाए होते तो 327.82% रिटर्न के अनुसार वह 1 लाख 4.27 लाख में बदल चुके होते। वही इस साल की शुरुआत से अभी तक इसने 42.77 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे दिया है। पिछले 6 महीने में भी इसमें 73.20% का उछाल आया है।
अतः यदि आप भी इस कंपनी के शेयरों में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।