10 हिस्सों में बंटेगा इस कंपनी का शेयर, 1 साल में किया पैसा दुगुना, यहां देखें रिकॉर्ड डेट

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Apollo Micro Systems के स्टॉक्स इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में एक्स स्टॉक स्प्लिट के तौर पर ट्रेड होने वाली है। कंपनी ने यह निर्णय लिया है की कंपनी द्वारा एक शेयर को 10 हिस्सों में स्प्लिट किया जायेगा। बीते 1 सालों में इस स्टॉक ने अपने पोजीशनल निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।

यहां जाने रेकॉर्ड डेट

Stock Split

10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को कंपनी द्वारा 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। अतः कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए रह जायेगी। तारीख 4 मई 2023 को कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है। इस हफ्ते Apollo Micro Systems के शेयर Ex–Split के तौर पर ट्रेड होंगे।

1 साल में दोगुना हुआ पैसा

बीते 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 1 साल में यह शेयर अपने पोजीशनल निवेशकों को 139 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। शुक्रवार की शाम को इस कंपनी के स्टॉक्स 0.35 फीसदी के साथ 314 रुपए पर बंद हुए थे।




Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
1
+1
0

1 thought on “10 हिस्सों में बंटेगा इस कंपनी का शेयर, 1 साल में किया पैसा दुगुना, यहां देखें रिकॉर्ड डेट”

Leave a Comment