Dividend Stock : करीब 6500 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली Usha Martin लगभग 114% उछाल के साथ मार्केट में ट्रेड हो रही है। इसके साथ 27 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग की बैठक में कंपनी द्वारा 250% का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है। कंपनी द्वारा 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपए यानी की 250% का डिविडेंड दिया जायेगा। हालांकि शरेहोल्डर्स की मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना बाकी है।
Usha Martin अगस्त 2001 से अभी तक अपने निवेशकों को 13 बार डिविडेंड दे चुकी है। साथ ही पिछले 12 महीनो में कंपनी ने अभी तक प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया है। वही कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.94% है। शुक्रवार की शाम को इस कंपनी के शेयर 2.80% की गिरावट के साथ 213.30 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 99.25 रुपए है।

जबकि यह शेयर अपने 52 वीक के नीचे स्तर से 114% उछाल के साथ मार्केट में ट्रेड हो रहा है। वही बीते एक महीने में इसके शेयर में 0.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन पिछले 1 साल में यह शेयर 50.37% का रिटर्न देने में कामयाब रहे है। जबकि बीते 5 सालों में तो इसने जबरदस्त 809.59% का जोरदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करने के इच्छुक हो तो एक बार जरूर अपनी रिसर्च कीजिए उसके बाद फैसला करें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।
2 thoughts on “इस मिडकैप कंपनी का शेयर चढ़ गया 114% ऊपर! अब देगी 250% डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल है यह शेयर”