अप्रैल का महीना निवेशकों के लिए काफी ज्यादा अच्छा रहा। कल यानी की शुक्रवार अप्रैल महीने का आखिरी कारोबारी दिन रहा। अप्रैल में बीएसई में 3.39 फीसदी का उछाल आया था जबकि बीएसई 3.83 फीसदी ऊपर चढ़ गया। ऐसे में अप्रैल के महीने में 5 ऐसे मल्टीबैगर पेनी शेयर सामने निकलर आए है जिन्होंने ने अपने निवेशकों को 100% से अधिक का रिटर्न दिया है। आइए इनके बारे में जानते है।

- फ्यूचर कंज्यूमर : शुक्रवार की शाम इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 4.55 फीसदी उछाल के साथ 1.15 रुपए पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 155.56 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- सिटीमैन लिमिटेड : यह भी एक स्माल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 55.84 करोड़ रुपए है। शुक्रवार की शाम को यह स्टॉक 4.99 फीसदी की उछाल के साथ 47.72 रुपए पर बंद हुए थे। 1 महीने के अंदर इस स्टॉक में 151.95 फीसदी का उछाल आया है।
- पल्सर इंटरनेशनल : 32.50 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली इस स्मॉल कैप कंपनी के स्टॉक्स शुक्रवार को 4.99 फीसदी के उछाल के साथ मार्केट में 108.34 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। लगभग 152.25 फीसदी का रिटर्न इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को दिया है।
- प्राइम इंडस्ट्रीज : प्राइम इंडस्ट्रीज भी एक स्माल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 47.9 करोड़ रुपए है। बीएसई पर इसके शेयर शुक्रवार की 30.62 रुपए पर भाव पर 4.97 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए थे। इस शेयर ने अप्रैल में 151.19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- डब्लू एस इंडस्ट्रीज : 309.13 करोड़ रुपए वाली डब्ल्यू एस एक स्माल कैप कंपनी है जिसके शेयर कल स्टॉक मार्केट पर 73.95 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 150.25 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।
आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
2
+1
1 thought on “इन 5 शेयरों ने अप्रैल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 155% तक का जबर्दस्त रिटर्न, क्या आपने लगाए थे पैसे ”