यह 6 कंपनियां देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, पढ़िए पूरी खबर 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध यह 6 कंपनियां एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने जा रही है। इन कंपनियों में Vesuvius India, ABB India, HCL Technologies, Jindal Stainless Ltd, KSB और Sanofi शामिल है। चलिए फिर बारी बारी से जानते है की यह कंपनियां कितना डिविडेंड देगी और इनका रिकॉर्ड डेट क्या है?

Dividend stocks

1. Vesuvius India 

तारीख 26 अप्रैल को इस कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में एक्स डिविडेंड के रुप में ट्रेड किया जायेगा और शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार यह अपने निवेशकों को प्रति शेयर 8.25 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है। शुक्रवार की शाम यह शेयर 1.13% उछाल के साथ मार्केट में 1705 रुपए बंद हुए थे। 

2. ABB India 

गुरुवार को इस कंपनी द्वारा स्टॉक मार्केट में एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड किया जायेगा अर्थात 27 अप्रैल को। कंपनी द्वारा योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा।

3. HCL Technologies

इस दिग्गज आईटी कंपनी द्वारा 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 900% यानी की 18 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा। अतः इस निर्णय के तहत कंपनी 28 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड के रूप में मार्केट में ट्रेड करेगी। शुक्रवार की शाम को एचसीएल के स्टॉक 1.03% की उछाल के साथ 1048 रुपए पर बंद हुए थे।

4. Jindal Stainless

जिंदल स्टेनलेस द्वारा 1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का निर्णय लिया गया है। यह कंपनी आयरन और स्टील मैन्युफैक्चरिंग करने का कार्य करती है। कंपनी ने एक्स डिविडेंड डेट 28 अप्रैल तय की है। जिंदल स्टेनलेस के स्टॉक शुक्रवार को 1.11 फीसदी उछाल के साथ 268 रुपए पर बंद हुए थे।

5. KSB

शुक्रवार को यह कंपनी एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने वाली है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 15 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा। लगभग 1.80% की गिरावट के साथ KSB के शेयर शुक्रवार को 2163 रुपए की कीमत पर बंद हुए थे।

6. Sanofi India

फार्मा सेक्टर की इस कंपनी द्वारा अपने योग्य निवेशकों को 183 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और 194 रूपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जायेगा। शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में सनोफी इंडिया एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने वाली है। सनोफी इंडिया के शेयर 5948 रुपए पर शुक्रवार 21 अप्रैल को मार्केट में बंद हुए थे।



अगर आप इन सभी कंपनियों में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर कीजिएगा।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

1 thought on “यह 6 कंपनियां देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेट, पढ़िए पूरी खबर ”

Leave a Comment