स्टॉक मार्केट में विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने तिमाही के नतीजे को जारी किया जा रहा है और साथ ही यह सारी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर का भी ऐलान करती जा रही हैं। इन कंपनियों द्वारा बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की जा चुकी है। अतः यहां हमने 6 कंपनियों के बारे में बताया हैं जिन्होंने हाल ही में बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है। हम आपको इनके रिकॉर्ड डेट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इन छह कंपनियों ने बोनस शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
- Netflix Ltd द्वारा एक शेयर पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया गया है जिसके लिए एक्स डेट 24 अप्रैल तय की गई है।
- Achyut Healthcare Ltd द्वारा भी एक शेयर पर 2 बोनस शेयर का ऐलान किया गया है जिसके लिए एक्स डेट 25 अप्रैल तय की गई है।
- 8.25 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी Vesuvius India द्वारा किया गया है जिसका एक्स डेट 26 अप्रैल है।
- HCL Technologies द्वारा भी 18 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है और इसके लिए एक्स डेट 28 अप्रैल है।
- Jindal Stainless Ltd ने भी एक रुपए के डिविडेंड का फैसला किया है और इसकी एक्स डेट 28 अप्रैल है।
- KSB Ltd ने भी 15 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का फैसला किया है जिसका एक्स डेट भी 28 अप्रैल है।
यदि आप भी इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो और भविष्य में बोनस शेयर और डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हो तो इनके बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “यह 6 कंपनियां देगी बोनस शेयर और डिविडेंड, यहां जाने रिकॉर्ड डेट वरना हो जायेगी देरी”