Dividend Stock : यदि आप भी डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हो आपको जानकर बेहद खुशी होगी की यहां हम आपको 8 ऐसी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने डिविडेंड देने का फैसला किया है। अतः यहां हम उन कंपनियों के साथ आपको एक्स डिविडेंड डेट के बारे में भी जानकारी देने जा रहे है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।
- Oracle Financial Services Software : तारीख 9 मई 2023 को आईटी सर्विस की यह कंपनी एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने वाली हैं इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 225 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड के रूप में देने का फैसला किया है।
- RamKrishna Forging : इस कंपनी द्वारा अपने को 0.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड के रुप में दिए जायेंगे और यह एक स्टील फोर्जिंग बनाने वाली कंपनी है। 9 मई को इस कंपनी के स्टॉक भी एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड होंगे।
- Coforge : इस आईटी कंपनी द्वारा अपने शेयरहोल्डर्स को 19 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड दिए जायेंगे। तारीख 10 मई को इसके स्टॉक एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड होंगे।
- Laurus Labs : यह एक मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल और बायोटेक्नीकल कंपनी है जो की हैदराबाद में स्थित है। इस कंपनी ने 1.20 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड अपने निवेशकों को देने की घोषणा की है। इस स्टॉक के एक्स डिविडेंड डेट 10 मई तय किया है।
- IndiaMart Intermesh : वित्त वर्ष 2023 के लिए इस इंडियन ई कॉमर्स कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 11 मई तय की है।
- Kewal Kiran Clothing : इस कंपनी ने 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया है। तारीख 11 मई को कंपनी ने एक्स डिविडेंड डेट तय किया है।
- 360 One Warm : इस कंपनी के द्वारा भी 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड अपने निवेशकों को दिए जायेंगे। कंपनी ने इसके लिए एक्स डिविडेंड डेट 12 मई तारीख घोषित की है।
- Aptus Value Housing Finance : होम लोन की सुविधा देने वाली इस कंपनी के द्वारा 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड जारी किए जायेंगे। इसके लिए भी 12 मई एक्स डिविडेंड डेट है।
- यह बैंकिंग शेयर देने जा रहा है 50% डिविडेंड, तिमाही में हुआ 930 करोड़ का मुनाफा
- यह ऑटो कंपनी देगी 1750% डिविडेंड, मिलेगा 45% रिटर्न
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
+1
2 thoughts on “डिविडेंड का तोहफा देगी ये 8 कंपनियां, एक्स डिविडेंड इसी हफ्ते”