Dividend Stock : गुरुवार को हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए गए है। कंपनी दोपहिया और तिपहिया बनाने का कार्य करती है। गुरुवार की शाम को इसके शेयर 1.09 फीसदी उछाल के साथ 2542 रुपए पर बंद हुए थे। इसके साथ कंपनी द्वारा 2022–23 वित्त वर्ष के लिए 1750 फीसदी का फाइनल डिविडेंड दिया जायेगा। चौथी तिमाही के नतीजे के अनुसार कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी उछाल के साथ 805 करोड़ रूपया रहा है।

साथ ही ब्रोकरेज फर्म CITI ने इसके शेयरों को Buy Rating दी है। अतः इसको पहले 2200 रुपए का टारगेट दिया था जिसे अब बढ़ाकर 3650 रुपए कर दिया गया है। इसका अर्थ हुआ की इसके शेयरों में 45 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है। जेफरीज़ द्वारा इसे भी 3000 रुपए का टारगेट दिया गया है। वही प्रभुदाल लीलाधर ने 3300 रुपए, जेपी मॉर्गन ने 3050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
BSE को कंपनी की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 2 रुपए के फेस वैल्यू के आधार 1750 फीसदी यानी की 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने वाली है। हालांकि की AGM की बैठक में डिविडेंड के इस फैसले पर मुहर लगना बाकी है। यदि डिविडेंड देने के फैसले को मंजूरी मिल जायेगी तो कंपनी द्वारा डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक दिया जायेगा। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी ने कुल 135 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है।
- एसी बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने किया डिविडेंड के साथ बोनस शेयर का ऐलान
- यह मल्टीबैगर कंपनी देगी 2 बोनस शेयर, 1 साल में दिया 238% का रिटर्न
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।
सर अपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है।