बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा भी 24 अप्रैल 2023 को तिमाही के नतीजे जारी किए जा चुके है। बैंक का मुनाफा साल दर साल के आधार पर 355 करोड़ रूपए से बढ़कर 840 करोड़ रुपए हो चुका है। अर्थात 136.48 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वही बैंक के NPA में इस तिमाही के दौरान कटौती देखने को मिली है। साथ ही बैंक द्वारा 7500 रुपए का फंड जुटाने की योजना भी बनाई गई है। इसके अलावा कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है।

- जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्याज से आय में साल दर साल आधार पर 35.66% बढ़ोतरी हुई है। NLL में भी वृद्धि हुई है। मार्च 2022 तिमाही में यह 1612 करोड़ रुपए था जबकि इस बार यह 2187 करोड़ रुपए तक जा चुका है।
- चौथी तिमाही में बैंक का प्रोविजन भी बढ़कर 945 करोड़ रुपए हो चुका है।
- दिसंबर तिमाही में NPA 0.47% था जो की अब कम होकर 0.25% तक आ गया है।
- इसके साथ Gross NPA में भी गिरावट आई है जो की पहले के मुकाबले 2.94 फीसदी से घटकर अब 2.47 फीसदी रह गया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 24 अप्रैल 2023 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है की 7500 करोड़ का फंडा बैंक द्वारा जुटाया जायेगा। यह फंड एफपीओ राइट्स इश्यू, QIP और ऐसे ही अन्य माध्यमों से जुटाया जायेगा। हालांकि इसके लिए अभी कई सारे परमिशन भी लेने होंगे और यह फंड वर्ष 2024 में जुटाया जायेगा।
सरकारी सेक्टर से संबंध रखने वाले इस बैंक ने डिविडेंड देने का फैसला भी किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा यह फैसला लिया गया है की 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू एक शेयर पर प्रति शेयर 1.30 रूपये का डिविडेंड दिया जायेगा।
अगर आप भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार जरूर अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “इस बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान, मुनाफे में हुई 136% की बढ़ोतरी, मौका है खरीद लो”