यदि आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश कर रहे हो जिनसे आप अच्छा खासा मुनाफा कुछ ही समय में प्राप्त कर सको तो आपके लिए यहां पर हम 5 ऐसे स्टॉक्स लाए है जिनको HDFC Securities ब्रोकरेज हाउस द्वारा चुना गया है जिनमे यदि आप आज निवेश करते हो तो आगे चलकर आप 60% तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। आइए इन स्टॉक्स के बारे में जानकारी हासिल करते है।

1. Aarti Industries
HDFC Securities ने Aarti Industries के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 879 रुपए तय किया गया है। तारीख 18 अप्रैल 2023 को इस शेयर का प्राइस 550 रुपया था। अतः इस प्रकार आगे चलकर निवेशक 60 फीसदी तक रिटर्न इस स्टॉक की मदद से प्राप्त कर सकते है।
2. Aether Industries
Aether Industries के शेयरों को खरीदने के लिए भी HDFC Securities ने Buy Rating दी है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,148 रुपए रखा गया है। तारीख 18 अप्रैल 2023 को इस स्टॉक का भाव 947 रुपए था। अतः आगे जाकर निवेशक यहां से प्रति शेयर 201 रुपए या 21 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते है।
3. AMI Organics
तीसरा स्टॉक AMI Organics है जिसको भी HDFC Securities की तरफ से Buy Rating दी गई है। अतः इस शेयर को 1,187 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। वही 18 अप्रैल 2023 को इस स्टॉक का प्राइस मार्केट में 1,049 रुपए था। आगे चलकर प्रति शेयर 138 रुपए या फिर 13 फीसदी तक रिटर्न इस स्टॉक से मिलने की उम्मीद है।
4. Galaxy Surfactants
चौथा स्टॉक Galaxy Surfactants है जिसे भी खरीदने की सलाह HDFC Securities ने दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,445 रुपए का रखा गया है। कल यानी की 18 अप्रैल 2023 को इसका भाव 2,460 रुपए था। इस स्टॉक के द्वारा आगे चलकर प्रति शेयर 985 या 40 फीसदी तक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
5. NOCIL
HDFC Securities के द्वारा NOCIL के शेयरों को भी Buy Rating दी गई है। इसका टारगेट प्राइस 276 रुपए रखा गया है। तारीख 18 अप्रैल 2023 को यह स्टॉक 214 रुपए पर ट्रेड हो रहा था। प्रति शेयर निवेशक 62 रुपए या फिर 29 फीसदी तक रिटर्न इस स्टॉक में निवेश से कमा सकते है।
यदि आप इन सभी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है तो एक बार जरूर स्वयं इनके बारे में अच्छे से रिसर्च करें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।