अक्सर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को समय समय पर स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर, डिविडेंड इत्यादि का लाभ मिलता ही रहता है। इसी बीच एक और स्मॉल कैप कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है। यहां हम बात कर रहे है सालासर एक्सटीरियर्स एंड कंटौर लिमिटेड (Salasar Exteriors and Contour Ltd) के बारे में जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने के बाद स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है।

Salasar Exteriors and Contour Ltd द्वारा स्टॉक मार्केट को स्टॉक स्प्लिट के बारे में जानकारी दे दी जा चुकी है। यह कंपनी 10 हिस्सों में अपने शेयर को विभाजित करेगी। कंपनी के अनुसार 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर की फेस वैल्यू स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया के बाद घटकर 1 रुपए रह जायेगी। कंपनी द्वारा 3 मई 2023 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। आपको बताना चाहेंगे की स्टॉक स्प्लिट का फैसला 21 मार्च को किया गया था।
अभी के समय में इस स्टॉक की कीमत 227.85 रुपए है। पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 669.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही बीते 5 सालों में यह स्मॉल कैप कंपनी अपने पोजिशनल निवेशकों को 532.92 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। इसके साथ Salasar Exteriors and Contour Ltd के शेयरों में पिछले 1 साल में 147 फीसदी का उछला आया है।
इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस अभी तक 458.70 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस इस इस स्टॉक का 75.05 रुपए रहा है। हालांकि अभी यह शेयर पिछले एक साल के हाई प्राइस से लगभग 50% की गिरावट पर ट्रेड हो रहे है। दिसंबर तिमाही में Salasar Exteriors and Contour Ltd कंपनी में प्रोमोटर्स की होल्डिंग 70.81 प्रतिशत थी जबकि पब्लिक होल्डिंग 29.19 प्रतिशत थी।
यदि आप भी इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए पहले एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।