इस कंपनी ने बनाये 1 लाख के 12 करोड़ रूपये, इन्वेस्टर की हो गयी बल्ले -बल्ले

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बहुत से शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स यह मानते है कि जो शेयर फंडामेंटल रूप से मजबूत होता है वो किसी भी निवेशक को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। अगर हम शेयर मार्केट के अतीत में झांक कर देखें तो जो शेयर किसी समय में पैनी स्टॉक थे उन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया था| इसी तरह के एक स्टॉक के बारे में आज हम जानने वाले है जिसने अपने निवेशकों के 1 लाख रूपये को 12 करोड़ रूपये में तब्दील कर दिया|

हम बात कर रहे है केमिकल सेक्टर की कंपनी दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite Limited) के बारे में जिसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। तारीख 11 अप्रैल 2003 के दिन इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 2.85 रूपये थी| अगर किसी निवेशक ने उस समय यानी की 11 अप्रैल 2003 को इस कंपनी में एक लाख रूपये का निवेश किया होगा तो उसे इस कंपनी के 35087 शेयर मिले होंगे।

Multibagger Stock

इसके बाद इस कंपनी ने जून 2014 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी किये थे। इस हिसाब से जिस निवेशक के पास दीपक नाइट्रेट के 35087 शेयर थे उनके शेयर बढ़कर 70175 हो गये थे। वही शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर प्राइस 1866.50 रूपये पर चल रहा था| इस हिसाब से जिस निवेशक के पास इस कंपनी के 70175 शेयर होंगे उनके प्राइस 13.09 करोड़ रूपये हो गये होंगे। 



यानि जिस निवेशक ने अप्रैल 2003 में इस कंपनी में 1 लाख रूपये निवेश किये थे उनको अब 13.08 करोड़ रूपये का फायदा हो गया होगा| पिछले पांच वितीय वर्ष में इस कंपनी के शेयर प्राइस में पांच फीसदी का उछाल देखा गया है। पिछले एक माह में इस कंपनी के शेयर में 4.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस वर्ष इसके शेयर में 6.19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 5 सालों में इसके शेयर प्राइस में 597 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
1
+1
1

1 thought on “इस कंपनी ने बनाये 1 लाख के 12 करोड़ रूपये, इन्वेस्टर की हो गयी बल्ले -बल्ले”

Leave a Comment