रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली दिग्गज कंपनी मैक्रोटेक डिवेलपर्स द्वारा अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान किया गया है। कंपनी द्वारा 1:1 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है। यानी की हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर कंपनी की तरफ से दिया जायेगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके साथ कंपनी द्वारा 20% डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है।

आपको बताना चाहेंगे की मार्च 2023 तिमाही में मैक्रोटैक डिवेलपर्स के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 38% की वृद्धि हुई है। इस बढ़त के साथ इस तिमाही में कंपनी को 744.36 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में यह प्रॉफिट 535.46 करोड़ रुपए रहा था। यह कंपनी देश की प्रमुख रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में से एक है। Macrotech Developers Ltd का शेयर प्राइस अभी के समय 913 रुपए है।
कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम जनवरी मार्च 2023 तिमाही में कुल 3271.71 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल की सामान तिमाही की तुलना में इस साल कंसोलिडेटेड इनकम में 6.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल यह 3481.92 करोड़ रुपए थी।
यदि आपको भी इस कंपनी में निवेश करना है तो निवेश से पहले एक बार कंपनी के बारे रिसर्च जरूर कीजिएगा उसके बाद निवेश का विचार बनाएगा।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “यह कंपनी देगी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर, साथ में मिलेगा डिविडेंड का तोहफा, कंपनी को हुआ 744 करोड़ का मुनाफा”