हर शेयर पर ₹38 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है यह दिग्गज कंपनी, यहां देखें तिमाही नतीजे 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आदित्य बिड़ला ग्रुप के अंतर्गत आने वाली अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए जा चुके है। तिमाही नतीजों के अनुसार कंपनी का नेट प्रॉफिट 36.1 प्रतिशत से कम होकर 1670.10 करोड़ रुपए रह गया है। फाइनेंशियल ईयर 2021–22 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2613.75 करोड़ रुपए था। उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है।

Dividend stock

आय की स्थिति : हालांकि कंपनी के परिचालन आय में वृद्धि हुई है जो की 17.12 प्रतिशत से बढ़कर 18562.38 करोड़ रुपए रहा है। जबकि पिछले वर्ष की सामान तिमाही में यह 15767.28 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के कुल खर्च में इस दौरान बढ़ोतरी हुई है जो की 19.76 फीसदी से बढ़ते हुए 16292.95 करोड़ रुपए तक चला गया है। वित्तीय वर्ष 2021–22 की Q4 के दौरान यह 13604.20 करोड़ रुपए थी। वही मार्च तिमाही में कुल आय 20.71 फीसदी बढोतरी के साथ 18783.59 करोड़ रुपए रहा है।



इसके साथ फाइनेंशियल ईयर 2022–23 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है जो की 30.82 फीसदी से घटकर 5073.40 करोड़ रुपए रही है। वही 2021–22 के दौरान यह प्रॉफिट 7334.26 करोड़ रुपए था। परिचालन आय में बढ़ोतरी हुई है जो की 20.23 से बढ़कर 63,239.98 करोड़ रुपए तक आ गई है। जबकि बीते वर्ष परिचालन आय 52,598.83 करोड़ रुपए थी।

डिविडेंड का तोहफा : इन सबके साथ कंपनी ने अपने निवेशकों की डिविडेंड देने का फैसला भी किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के दौरान कंपनी द्वारा यह फैसला लिया गया है की वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए कंपनी की तरफ से निवेशकों को 10 रुपए के इक्विटी शेयर पर 38 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा।


Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

2 thoughts on “हर शेयर पर ₹38 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है यह दिग्गज कंपनी, यहां देखें तिमाही नतीजे ”

Leave a Comment