शेयर मार्केट में आये दिन कोई ना कोई रिजल्ट जारी हो रहा है| ऐसे में डिविडेंड की मानो बाढ़ सी आ गयी है| जिस भी कम्पनी को देखो, वो अपने निवेशकों को खुश करने के लिए डिविडेंड का तोहफा दे रही है| आज हम एक ऐसी ही कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जो अपने निवेशकों को 190% का डिविडेंड दे रही है| ज्यादा देर ना करते हुए जानते है इस कंपनी के बारे में –
आईटी सेक्टर की इस कंपनी का नाम है – कॉर्फोजे प्राइवेट लिमिटेड (Coforge Private Limited)| इस कंपनी ने भी हाल ही में अपने चौथे क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया है| इस कंपनी को जनवरी से मार्च के मध्य में 117 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ है| जिस से इस कम्पनी ने अपने निवेशकों के लिए 190% डिविडेंड का भी ऐलान किया है|

इस कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के मुताबिक यह अपने निवेशकों को 19 रूपये प्रति शेयर इक्विटी पर डिविडेंड देगी| अगर हम इस कंपनी के शेयर के फेस वैल्यू की बात करें तो इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है| इस तरह से इसके निवेशकों को एक शेयर पर 190 प्रतिशत की इनकम होगी|
कम्पनी ने इस डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 9 मई 2023 रखी है| कंपनी की वार्षिक सामान्य मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की अनुमति के बाद इस डिविडेंड का 30 दिन के अन्दर भुगतान कर दिया जायेगा| अगर हम इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो इस कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 24,117 करोड़ रुपये है|

अगर हम इस कंपनी के जनवरी मार्च 2023 तिमाही की बात करें तो इस कंपनी को 117 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ है| पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 225 करोड़ रूपये था| मार्च 2023 के दौरान इस कंपनी की नेट इनकम 2170 करोड़ रूपये हो गयी है वहीं इसकी इनकम मार्च 2022 की समाप्त तिमाही में 2055 करोड़ रूपये थी|
अगर हम इस कंपनी के कंसोलिडेटड EBIT की बात करें तो यह 297 करोड़ रूपये से घटकर 224 करोड़ रूपये पर आ गया है| इसके अलावा इसका मार्जिन 14.5 प्रतिशत से घटकर १०.3 प्रतिशत रह गया है|
अगर हम इस कंपनी के डॉलर आय की बात करें तो यह इनकम 25.17 करोड़ से बढ़कर 26.4 करोड़ रूपये हो गयी है| कंपनी का आर्डरबुक भी 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 86.9 करोड़ डॉलर हो गया है| इस कंपनी ने कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म आय के लिए 13 से 16 प्रतिशत का ग्रोथ गाइडेंस रखा है|
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “ये आईटी स्टॉक दे रहा है 190% का जबरदस्त डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट”