यह लार्ज कैप कंपनी देने जा रही है 700% डिविडेंड, यहां चेक करें रिकॉर्ड डेट, साथ में कमाया ₹145 करोड़ का प्रॉफिट

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष के फाइनेंस सेक्टर की क्रिसिल (Crisil Ltd) कंपनी ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का निर्णय ले लिया है। यह फैसला कंपनी द्वारा मंगलवार को बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। इसके साथ कंपनी द्वारा जनवरी–मार्च 2023 तिमाही के अपने परिणाम भी जारी कर दिए गए है। इस तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम में भी 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी के समय में इस कंपनी के शेयर 3370.05 रुपए पर ट्रेड हो रहे है।

Dividend stock

कंपनी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है की वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए निवेशकों को 7 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया जायेगा। अभी कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए हैं अतः इस तरह से निवेशकों को 700% का अंतरिम डिविडेंड प्राप्त होगा। स्टॉक मार्केट को क्रिसिल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी द्वारा एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 4 मई तय किया गया है जबकि वास्तविक पेमेंट डेट 18 मई 2023 तय की गई है। 

तारीख 13 मार्च 2023 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम में वृद्धि हुई जो की 19.1 फीसदी बढ़कर 732.2 करोड़ रुपए हो चुकी है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 614.1 करोड़ रुपए थी। वही कंपनी के ऑपरेशंस से कुछ इनकम भी 714.9 करोड़ रुपए हो चुकी है। जबकि पिछली मार्च तिमाही में यह 615.1 करोड़ रुपए थी। इस साल जनवरी–मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 19.8 फीसदी की उछाल के साथ 145.8 करोड़ रुपए हो गई है जो पिछले साल इसी अवधि में 121.6 रुपए थी। 

WhatsApp Groupयहां क्लिक करें

यदि आप भी इस कंपनी में अपना पैसा लगाना चाहते हो एक बार इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद निर्णय लें।


Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

1 thought on “यह लार्ज कैप कंपनी देने जा रही है 700% डिविडेंड, यहां चेक करें रिकॉर्ड डेट, साथ में कमाया ₹145 करोड़ का प्रॉफिट”

Leave a Comment