शेयर मार्केट में आये दिन कोई ना कोई कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है| आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करने जा रहे है जो अपने निवेशकों को 60 रूपये का डिविडेंड देने जा रही है| ज्यादा देर ना करते हुए जानते है इस कंपनी के बारे में –
इस कंपनी का नाम है – महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters)| इस मिडकैप कंपनी की मार्केट वैल्यू 5291.43 करोड़ रूपये है| यह कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग, डाई, कास्टिंग, जिग्स और फिक्स्चर्स जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है| यह कम्पनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडीयरी कंपनी के अंतर्गत आती है|
इस कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के प्रत्येक शेयर पर 60 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है| कंपनी ने 24 अप्रैल सोमवार को अपने शेयर बाजारों को भेजी सुचना में यह जानकारी प्रदान की है|

कंपनी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने फाइनेंसियल वर्ष 2023 के लिए 10 रूपये के फेसवैल्यू वाले शेयर के लिए प्रत्येक शेयर पर 600 प्रतिशत यानि 60 रूपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है|
कंपनी ने बताया है कि वह इसके लिए आगामी सामान्य मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से अनुमति लेगी| कंपनी के अनुसार पहले वह डिविडेंड के योग्य शेयरधारकों की पहचान करेगी और उसके बाद 30 जून 2023 को डिविडेंड जारी करेगी| यानि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जून 2023 रखी गयी है|
रिकॉर्ड डेट वह कट ऑफ़ डेट होती है जिसमे कम्पनी यह तय करती है कि कौन से शेयरहोल्डर्स डिविडेंड पाने के योग्य है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर्स 25 अप्रैल को एनएसई पर 1.58% की तेजी के साथ 4650 रूपये के भाव पर बंद हुए है| पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों में 13.35% की तेजी देखने को मिली है| वहीँ पिछले एक साल में इसके शेयरों में लगभग 17.82 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है|
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “ये मिडकैप कंपनी दे रही है 60 रूपये का डिविडेंड, 30 जून को है इसकी रिकॉर्ड डेट”