पिछले साल जून के महीने में वीरकृपा ज्वेलर्स कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। अतः तब से लेकर अब तक यह स्टॉक अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे चुका है। इसके साथ कंपनी द्वारा अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 2:3 बोनस शेयर का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने 1:10 में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला भी लिया है।

रिकॉर्ड डेट 16 मई
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान वीरकृपा ज्वेलर्स द्वारा यह जानकारी दी गई है की 4 मई 2023 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई मीटिंग में कंपनी द्वारा 2:3 रेश्यो में बोनस शेयर और 1:10 रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया गया है। अतः अब इनके लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2023 तय की गई है। Veerkrupa Jewellers के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 146 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 24.40 रुपए है।
सालभर में 238% की तेजी
पिछले एक साल में वीरकृपा ज्वेलर्स के शेयरों में 238% का उछाल देखने को मिला है। इस कंपनी के शेयर तारीख 18 जुलाई 2022 को बीएसई पर 25.65 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे। जबकि गुरुवार 4 मई 2023 को इसके शेयर 86.70 पर ट्रेड हो रहे थे। वही बीते 6 महीने में इसके शेयरों में 32 फीसदी का उछाल आया है।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां क्लिक करें |
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।