यह मल्टीबैगर कंपनी देगी 400% डिविडेंड, 3 साल में 900% से अधिक का रिटर्न 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dividend Stock : स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध APAR Industries ने अपने निवेशकों के लिए 400% डिविडेंड का ऐलान किया है जिसके चलते सोमवार को इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल भी देखने को मिला है। इस उछाल से कंपनी ने 52 वीक के हाई प्राइस से अधिक कीमत 3296 को टच किया है। आखिर में शेयर 4.35 फीसदी उछाल के साथ 3064 रुपए पर बंद हुए थे।  

साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के द्वारा निवेशकों के लिए 40 रुपए यानी की 400% प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है। हालांकि इसके रिकॉर्ड डेट और भुगतान डेट के बारे में कोई पुष्टि अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। 

बीते एक साल में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 370% से अधिक का रिटर्न दे चूका है। वही 2 साल के अंदर 518% का तथा 3 सालों में इसने 937% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वही YTD के अनुसार देखे तो अभी तक 67% की तेजी वर्ष 2023 में इसके शेयरों आ चुकी है। 

साथ ही 6 महीने में APAR Industries ने अपने निवेशकों को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की APAR Industries पूरी दुनिया में एल्यूमीनियम और मिश्र धातु कंडक्टर का सबसे बड़ा उत्पादक है और इस कंपनी की स्थापना वह 1958 में हुई थी। 




Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
1
+1
0

2 thoughts on “यह मल्टीबैगर कंपनी देगी 400% डिविडेंड, 3 साल में 900% से अधिक का रिटर्न ”

Leave a Comment