Bonus Share : शेयर बाजार में सूचीबद्ध सिरका पेंट इंडिया (Sirca Paints India Ltd) द्वारा अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है। इस हफ्ते यह कंपनी मार्केट में एक्स बोनस स्टॉक के रूप में ट्रेड करने वाली है। पिछले एक सालों में सिरका पेंट्स के शेयरों में तेजी भी आई है। इसके बारे में विस्तार से आगे बताया गया है।
वैसे तो 1 महीने पहले ही कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को यह सूचना दी जा चुकी थी की 1 बोनस शेयर पर एक मुफ्त बोनस शेयर कंपनी द्वारा दिया जायेगा। अतः बोनस शेयर के संदर्भ में कंपनी द्वारा रिकॉर्ड डेट 11 मई 2023 तय की गई है। अतः इसी हफ्ते कंपनी एक्स बोनस स्टॉक के रूप में ट्रेड करने वाली है।
Sirca Paints India Ltd के शेयर शुक्रवार की शाम को 1.26 फीसदी तेजी के साथ 616.95 के भाव पर बंद हुए थे। वही बीते 1 साल में इसके शेयरों में 31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। तारीख 8 मई 2020 को इसके शेयर 163.85 रुपए पर मार्केट में ट्रेड हो रहे थे और तब से लेकर आज तक इसके शेयरों में 276.53% की बढ़त देखी जा चुकी है।
- डिविडेंड का तोहफा देगी ये 8 कंपनियां, एक्स डिविडेंड डेट इसी हफ्ते
- यह बैंकिंग शेयर देने जा रहा है 50% डिविडेंड, तिमाही में हुआ 903 करोड़ का मुनाफा
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।