Penny Stock Return : अगर आप किसी पेनी स्टॉक में निवेश करने का विचार बना रहे हो तो आप Vikas Ecotech Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हो। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर बुधवार 21 जून 2023 की शाम को 3.45 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। वही इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 4.15 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 2.35 रुपए रहा है। इस शेयर में बुधवार के दिन कारोबार के दौरान तेजी भी देखने को मिली थी।
कंपनी को मिला है 9 करोड़ रुपए का ऑर्डर
Vikas Ecotech Share News : दरअसल Vikas Ecotech Ltd कंपनी की ओर से भारतीय शेयर बाजार को यह सूचना दी गई है की कंपनी को 9 करोड़ रुपए का नया भारी भरकम ऑर्डर स्पेशलिटी कंपाउंड्स के लिए प्राप्त हुआ है। इस कंपनी ने इस समय चालू वित्त वर्ष में अभी तक 19.70 करोड़ रुपए की स्पेशलिटी कंपाउंड्स बिक्री दर्ज की है।
Vikas Ecotech Ltd कंपनी के शेयरों पर नजर
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE दोनों पर ही विकास इकोटेक लिमिटेड के शेयर खरीद बेच के लिए उपलब्ध है। इस स्मॉल कैप का मार्केट अभी के समय में 328.26 करोड़ रुपए है। वही इस शेयर का अभी तक 52 वीक का हाई प्राइस 4.15 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 2.35 रुपए रहा है।
Vikas Ecotech Ltd शेयर होल्डिंग पैटर्न
यदि आप इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानना चाहते हो तो हमने नीचे दिए हुए चित्र के माध्यम से आपको इसके बारे में जानकारी है। आप यहां नीचे देख सकते हो।

Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।
Nice information
thnx a lot….