पिछले 10 सालों में से कम समय में भी टाटा ग्रुप की डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा एलेक्सी ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 10 वर्षों से कम समय में अवधि में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 7100% से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस समय अंतराल में इस कंपनी के शेयर ने 90 रुपए से 6600 रुपए तक का सफर तय किया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 10760 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 5709.05 रुपए रहा है।
1 लाख बदल गए 72 लाख में

तारीख 7 जून 2013 को Tata Elxsi के स्टॉक BSE पर 92.05 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे। जबकि आज यानी की 1 मई 2023 को इसके शेयर 6629 पर रुपए हो रहे है। इतने समय के अंतर में यह स्टॉक 7103 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। अगर उस समय यानी की 7 जून 2013 को किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज वह 1 लाख 72.01 लाख में बदल चुके होते।
20 साल में 20000% से अधिक तेजी
पिछले 20 सालों में टाटा एलेक्सी के शेयरों में 20091 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 9 मई 2003 को इसके शेयर BSE पर मात्र 32.83 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे जबकि आज यह 6629 पर ट्रेड हो रहा है। उस समय किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख लगाए होते तो आज वह 1 लाख रुपए 2.01 करोड़ रुपए बन चुके होते। पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 471% का रिटर्न दे चुका है।
- 10 हिस्सों में बंटेगा इस कंपनी का शेयर, 1 साल में किया पैसा डबल
- इस कंपनी ने 1 लाख रुपए के बनाए 12 करोड़ रुपए
- इस सरकारी बैंक ने दिया 1 महीने में 25% का रिटर्न, निवेशकों को मिली गुड न्यूज़
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।
1 thought on “टाटा के इस शेयर में आया 7100% का उछाल, निवेशक हुए मालामाल, 1 लाख के बना दिए 72 लाख रुपए”