टाटा का ये शेयर जायेगा ₹2900 के पार, एक्सपर्ट्स की है ये राय

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

टाटा ग्रुप हमेशा से ही अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता रहा है| निवेशक भी टाटा के शेयर आँखे बंद करके खरीदते है| वैसे भी हर्षद मेहता का कहना है कि टाटा का कोई भी शेयर उठा लो, एक दिन अच्छा रिटर्न देगा| आज हम टाटा ग्रुप के एक ऐसे ही शेयर के बारे में बात करने वाले है जिसको लेकर एक्सपर्ट्स काफी बुलिश नजर आ रहे है| चलिए जानते है टाटा ग्रुप के इस शेयर के बारे में –

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम है – टाइटन लिमिटेड (Titan Limited)| टाटा ग्रुप की यह कंपनी घड़ी और आईवियर से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है|

अगर हम टाइटन लिमिटेड के इस शेयर की बात करें तो इस शेयर में आज 0.30% की वृद्धि देखने को मिली है| लेकिन इस शेयर में हमें पिछले 5 दिन में 0.80 प्रतिशत की गिरावट भी देखने को मिली है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शेयर के भाव में पिछले 18 महीनों में 15% की कमी आई है| लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये शेयर जल्द ही अपने आल टाइम हाई  प्राइस को टच करेगा|

This share of Tata will go beyond ₹ 2900

हालाँकि अब इस कंपनी के शेयर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है| अगर हम इस शेयर के पिछले महीने के बात करें तो इस शेयर में 5.99% की वृद्धि हुई है और उस समय इस शेयर का लो प्राइस ₹2466.80 था|

अगर हम इस शेयर के जनवरी महीने के भाव की बात करें तो इसका शेयर प्राइस 2300 रूपये के आसपास चल रहा था| और अभी इस शेयर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है जिसके कारण इसका भाव 2641 रूपये के आसपास चल रहा है|

बहुत से एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि इस शेयर में शोर्ट टर्म में 10% तक की वृद्धि हो सकती है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइटन लिमिटेड का यह शेयर इंडिया के बिग बुल का हमेशा से फेवरेट रहा है|

 ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज भी इस शेयर को लेकर काफी बुलिश नजर आ रही है| इनके अनुसार यह शेयर अपने आल टाइम हाई को छू सकता है और इसका शेयर प्राइस 2900 रूपये तक जा सकता है|



Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

Leave a Comment