लगभग 16.33 करोड़ रुपए वाली स्मॉल कैप कंपनी Gradiente Infotainment ने अपने पोजीशनल निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर 300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। हाल ही में यह कंपनी काफी ज्यादा चर्चाओं में आई क्योंकि कंपनी को भारी भरकम ऑर्डर मिला है। शुक्रवार की शाम को Gradiente Infotainment के शेयर 3.83 फीसदी उछाल के साथ 7.05 रुपए पर बंद हुए थे।
10 करोड़ का ऑर्डर

VISICOM द्वारा Gradiente Infotainment Ltd कंपनी को 10 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर दिया गया है। यूएस ऑर्डर को ध्यान रखकर कंपनी को यह ऑर्डर दिया गया है। VISICOM का मुख्यालय यूक्रेन में स्थित है। इसके साथ कंपनी की बोर्ड मीटिंग 5 मई को होने जा रही है और इस दिन कंपनी अपने तिमाही के नतीजे भी जारी कर सकती है।
1 साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
हालांकि साल 2023 पोजीशनल निवेशकों के लिए काफी अच्छा नही रहा क्योंकि इस दौरान यह स्टॉक 10 फीसदी तक नीचे गिर चुका है। लेकिन बीते एक महीने में इसके शेयरों में 3 फीसदी से अधिक का उछाल भी आया है। जबकि 1 साल के अंदर इस शेयर का भाव 307 फीसदी ऊपर गया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 9.68 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 1.65 रुपए है।
- टाटा के इस शेयर में आया 7100% का उछाल, निवेशक हुए मालामाल, 1 लाख के बने 72 लाख रुपए
- 10 हिस्सों में इस कंपनी का शेयर बंटेगा, 1 साल में किया पैसा डबल
Disclaimer :– हम कोई वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का वित्तीय निवेश करने से पहले खुद Market Research करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार के साथ संपर्क करें।