इस स्मॉल कैप कंपनी ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया 26059 फीसदी का रिटर्न 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Multibagger Stock  : स्माल कैप कंपनी के शेयरों में दांव लगाना अक्सर स्टॉक मार्केट की दुनिया में काफी जोखिम भरा माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर निवेशकों के पैसे डूबने का खतरा इसमें बना रहता है। लेकिन जिस शेयर के बारे में हम यहां बताने जा रहे है उसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर ने सिर्फ 3 सालों के अंदर निवेशकों के हजारों रुपयों को करोड़ो में बदल दिया है। 

Integrated Technologies Ltd 

इस शेयर का नाम इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजीज (Integrated Technologies Ltd) है जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ 3 साल में करोड़पति बना के रख दिया है। Integrated Technologies Ltd कंपनी का मार्केट कैप मात्र 73.90 करोड़ रुपए है और इसने 3 साल के अंतराल में 26000 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 157.70 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 3.54 रुपए है।

साथ ही बुधवार 21 जून 2023 की शाम को Integrated Technologies Ltd के शेयर 154.55 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे थे। लेकिन 3 साल पहले इस शेयर की कीमत 5 जून 2022 को मात्र 0.59 रुपए थी। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 26059 फीसदी का रिटर्न बीते 3 सालों में दिया है। यदि 3 साल पहले किसी निवेशक द्वारा इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए गए होते तो आज वह 1 लाख रुपए 2.6 करोड़ रुपए में बदल जाते। 

40 हजार लगाकर निवेशक बने करोड़पति

आज से 3 साल पहले यदि किसी निवेशक द्वारा इस शेयर में मात्र 40000 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया होता और अभी तक इस कंपनी के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखा होता तो निवेशक द्वारा उस समय लगाए हुए 40 हजार रुपए आज 1 करोड़ 4 लाख रुपए में बदल जाते और वह निवेशक करोड़पति बना चुका होता। 

हालांकि की अभी के समय में कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग की इजाजत नही है। पूरे हफ्ते में सिर्फ सोमवार के दिन ही इस कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग की जा सकती है। वही बीते 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 50.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि 2023 साल की शुरुआत से अब तक 1936.26 फीसदी का रिटर्न इसके शेयरों ने दिया है।



Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी
+1
0
+1
0

Leave a Comment