Sprayking Agro Equipment Ltd कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। यह एक स्माल कैप कंपनी है जिसका कुछ मार्केट कैप 93.21 करोड़ रुपए है। स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपेम्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है की निवेशकों को 2:3 अनुपात में बोनस शेयर दिया जायेगा। इसका अर्थ है की निवेशकों को 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया जायेगा। 21 अप्रैल शुक्रवार 2023 की शाम को कंपनी के शेयर 147 रुपए पर बंद हुए थे।

बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी की तरफ से 30 अप्रैल 2023 को रिवाइज रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। जैस ही कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया तो कंपनी के शेयर 52 वीक के नए हाई प्राइस के साथ शुक्रवार को मार्केट में बंद हुए थे। आपको यदि जानकारी नही है तो आपको बताना चाहेंगे की स्प्रेकिंग एग्रो इक्विपमेंट द्वारा बीस्पोक ब्रास फिटिंग, फोजिंग टूल्स, ट्रांसफॉर्मर्स पार्ट्स और अन्य ब्रास पार्ट्स का प्रोडक्शन किया जाता है।
पिछले 1 साल में Sprayking Agro Equipment Ltd के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 565.16 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है जबकि 2023 से अभी तक YTD के हिसाब से इसने 251.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके साथ कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो Q4FY23 के अनुसार प्रमोटर होल्डिंग 36.41% है जबकि सार्वजनिक होल्डिंग 63.59% है।
यदि आप भी इस कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए एक बार कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए और उसके बाद अपना फैसला कीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “यह स्मॉलकैप कंपनी देने वाली है 2 बोनस शेयर, 1 साल में दिया 565% का रिटर्न”