वर्ष 2022–23 के लिए आईटी एंड कंसल्टिंग सर्विस कंपनी मस्टेक लिमिटेड ((Mastek Limited) द्वारा 240 फीसदी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया गया है। BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 3 डिविडेंड का ऐलान किया था। अभी के समय में इस कंपनी के शेयर 11.33 फीसदी के उछाल के साथ 1767 पर ट्रेड हो रहे है। वही कंपनी का मार्केट कैप 4850 करोड़ रुपए है तथा इसकी डिविडेंड यील्ड 1.20 फीसदी है।

BSE के वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा 5 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 240% डिविडेंड यानी की 12 रुपए अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी ने वार्षिक मीटिंग में यह घोषणा की है। हालांकि की डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने नही दी है। इसके साथ कंपनी ने पिछले 3 सालों में 558 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022–23 के लिए पहला डिविडेंड सितंबर 2022 में वितरित किया था। इस दौरान कंपनी द्वारा प्रति शेयर 240 फीसदी यानी की 12 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को दिया था। इसके बाद फरवरी 2023 में कंपनी द्वारा 7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था। अब आखिरकार कंपनी की तरफ से 240 फीसदी का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया है।
अगर आप इस कंपनी के स्टॉक्स में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो इसके लिए एक बार स्वयं रिसर्च करें फिर उसके बाद निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।