Multibagger Stock : डी नोरा इंडिया (De Nora India) के शेयरों ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। यह स्टॉक, मार्केट के दिग्गज निवेशकों में शामिल मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। सिर्फ 1 साल के अंदर ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 148% फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया है। अभी के समय में यह स्टॉक 1124 रुपए पर ट्रेड हो रहे है लेकिन इंट्रा डे में इसने 1164 का आंकड़ा छुआ था।

इस कंपनी का कुल मार्केट कैप अभी के समय में 604.76 करोड़ है। वही दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल द्वारा भी इस स्टॉक में पैसा लगाया गया है। यदि हम मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की तरफ नजर डालते है तो इसके अनुसार मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में इस कंपनी के कुल 72,784 इक्विटी शेयर मौजद है जो की इस कंपनी का कुल 1.37 फीसदी हिस्सा है।
इस स्टॉक ने अप्रैल 2022 में 469.95 आंकड़ा छुआ था जो की इस स्टॉक का पिछले 1 साल का न्यूनतम स्तर है। अतः 1 साल बाद यानी की अप्रैल 2023 में यह 1164 रुपए तक पहुंच गया है। अतः यह इस स्टॉक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर बन चुका हैं इस स्टॉक ने इस साल 4 महीनो के अंदर ही 72 फीसदी तक निवेशकों का पैसा बढ़ा दिया है।
यदि आप भी इस स्टॉक में अपना पैसा लगाना चाहते हो तो एक बार अच्छे से इसके बारे में रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लें।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।