मल्टीबैगर स्टॉक हमेशा से ही निवेशकों की पसंद रहा है| आज हम एक ऐसे ही स्टॉक की बात करने वाले है जिसने अपने निवेशकों के 1 लाख रूपये के निवेश पर 8.65 लाख रूपये बना दिए है| तो जानते है इस कंपनी के बारे में-
इस कंपनी का नाम है – लोकेश मशीन्स लिमिटेड (Lokesh Machines Limited)| यह कंपनी एक औधोगिक क्षेत्र की कंपनी है जो सीएनसी टर्निंग सेंटर्स, वर्टिकल टर्निंग, मिलिंग मशीन्स और सिलिंडर ब्लॉक्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है|
इस कंपनी के शेयरों में पिछले तीन सालो में 740 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है| यह पेनी स्टॉक 24 अप्रैल 2020 को 15.45 रूपये के भाव पर मिल रहा था वहीँ आज यह शेयर बीएसई पर 133.75 रूपये के भाव के साथ अपने सबसे हाई प्राइस पर पहुँच चूका है|
कहने का मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 3 साल पहले 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किये होंगे तो वो आज 8.65 लाख रूपये बन गये है| इस दौरान इसके सेंसेक्स में 92.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है| इस दौरान लोकेश मशीन्स के स्टॉक में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है और यह 65 रूपये पर खुला है|
अगर हम इस स्टॉक की टेक्निकल भाषा में बात करें तो इस स्टॉक का आरएसई यानि रिलेटिव स्ट्रेंथ रिकॉर्ड 59.4 पर है जिसका मतलब है कि यह स्टॉक न तो ऑवरबोट जॉन में है और ना ही ऑवरसोल्ड जॉन में अपना कारोबार कर रहा है| इस कंपनी के शेयरों में 0.9 का बीटा देखने को मिला है जो एक साल में इस कंपनी की अस्थिरता को दर्शाता है|
अगर हम इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन के मूविंग एवरेज से कम का कारोबार कर रहे है|
अगर हम इस शेयर के 1 साल की परफोर्मेंस की बात करें तो इसके एक साल में 41.22% की वृद्धि हुई है और इस साल में 23.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है| अगर हम इसके मार्केट कैप की बात करें तो इस का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर 232.39 करोड़ रूपये हो गया है|

अगर हम इसके प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात करें तो मार्च 2023 को जो इसकी तिमाही समाप्त हुई है तो उसमें 22 प्रमोटर्स के पास इस फर्म की 53.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और सार्वजानिक शेयरधारकों के पास इसकी हिस्सेदारी 46.95 प्रतिशत थी|
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
1 thought on “इस शेयर ने बनाए 1 लाख के 8.65 लाख रूपये, 15 रूपये का शेयर आया 133 रूपये पर”