यदि आप भी स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हो तथा आप भी स्टॉक मार्केट में EV Sector से जुड़े किसी कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हो तो और किसी EV सेक्टर से जुड़े स्टॉक के बारे में जानना चाहते हो तो आपको हम एक ऐसे ही EV स्टॉक के विषय में जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिसमे यदि आप सही जानकारी के साथ निवेश करते हो तो यह स्टॉक आपको भविष्य में आगे चलकर करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है।

आने वाला भविष्य EV सेक्टर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है और साथ ही इसमें ग्रोथ की संभावनाएं भी काफी ज्यादा है। भारत सरकार द्वारा भी EV सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है। अतः यहां हम LCV/Automobiles–Trucks सेक्टर में काम करने वाली अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland Limited) के बारे में बात कर रहे है। वर्तमान समय ने इसका CMP 137.90 रुपए है।
इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 169.45 रुपए है जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 113 रूपए रहा है। यदि इसके रिटर्न की बात करें तो पिछले 5 सालों में इसने –7.30 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले के साली में इसने 8.50 फीसदी का तथा बीते 6 महीने में इसने –6.42 फीसदी का रिटर्न दिया है। Ashok Leyland Limited का मार्केट कैप 405.33 बिलियन है।
यदि आप भी इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो एक बार जरूर इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।