Gaming Stock : यहां हम आज आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो की गेमिंग इंडस्ट्री में काम करती है तथा यह स्टॉक भविष्य में अपने निवेशकों को मालामाल करने की यानी की तड़गा रिटर्न देने की क्षमता रखती है। यदि आप भी गेमिंग इंडस्ट्री से संबंधित किसी कंपनी में निवेश करने का विचार कर रहे हो तो आपको आगे जरूर यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए। वैसे भी भविष्य में गेमिंग इंडस्ट्री में काफी ज्यादा ग्रोथ की संभावनाएं है।
Nazara Technologies Ltd

यहां हम बात कर रहे है Nazara Technologies Ltd कंपनी के शेयर के बारे में जो की गेमिंग सेक्टर में काम करने वाली एक जानी मानी कंपनी है। कंपनी का फोकस स्पोर्ट्स के साथ मीडिया प्लेटफार्म पर भी है। इंडिया के साथ ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी अपने व्यवसाय का फैलाव कर रही है। इसमें अफ्रीका और नॉर्थ अफ्रीका भी शामिल है। इसके साथ ई स्पोर्ट्स सेक्टर में भी कंपनी अपना दबदबा कायम कर रही है। वही अभी इस शेयर का CMP 534 रुपए है।
यदि इस शेयर के द्वारा दिए गए रिटर्न की बात की जाए तो पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को –34.28 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि बीते 1 साल में –34.39 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही पिछले 6 महीने में भी नेगेटिव में ही कंपनी का रिटर्न रहा है जो की –22.95 फीसदी है। हालांकि पिछले 1 महीने में 6.24 फीसदी का उछाल भी आया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 852 जबकि 52 वीक लो 475 रुपए रहा है।
अतः यदि आप भी गेमिंग सेक्टर के इस शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो एक बार जरूर पहले अच्छे से रिसर्च कीजिए उसके बाद अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
3 thoughts on “तगड़ा रिटर्न दे सकता है Gaming Sector का यह Stock, जानिए डिटेल्स ”