स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हर एक इन्वेस्टर यही सोचता है की काश उसे कोई ऐसा स्टॉक मिल जाए जिससे वह कम समय में अच्छा रिटर्न प्राप्ति कर सके। अतः आज हम आपको ऐसे ही Footwear Sector के स्टॉक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो की अपने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर देने की क्षमता रखता है। आइए चलिए इस कंपनी या फिर इस स्टॉक के विषय में जानते है।

यहां हम मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड (Mirza International Ltd) के विषय में बात कर रहे है की जो की भारत में लेदर के जूते बनाने वाली एक अग्रणी कंपनी है। इस कंपनी की प्राथमिकता मैन्युफैक्चर, मार्केटर और एक्सपोर्टर है। अभी के समय में मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड (Mirza International Ltd) कंपनी के शेयर्स 32 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का ROE 15.87 % और ROCE 21.92% है। वही मार्केट कैप 910.75 करोड़ रुपए है।
यदि हम कंपनी के शेयर होल्डिंग्स की तरफ देखे तो जानने को मिलता है की Mirza International कंपनी में Promoters होल्डिंग की 68.15 परसेंट, Public होल्डिंग की 24.28 परसेंट, DII की होल्डिंग 4.51%, FII की होल्डिंग 3.06% है।
इस स्टॉक से मिलते जुलते कुछ अन्य स्टॉक्स के बारे में नीचे बताया गया है।
- Relaxo Footwears
- Liberty Shoes
- Superhouse
- Mayur Leather Prod
- Lehar Footwears
यदि आप भी इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो तो एक बार खुद से रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही अपना निर्णय लीजिए।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको Stock Market में हो रही हलचल और Latest Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।