Multibagger Stock : लगभग 618 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली सर्वोटेक पावर सिस्टम एक स्मॉलकैप कंपनी है जो की क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है। मंगलवार की शाम को इसके शेयर 4.98 फीसदी उछाल के साथ 61.10 रुपए पर बंद हुए थे। इस शेयर की गिनती उस चुनिंदा शेयरों के साथ होती है।
जिसने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। वही इस साल की शुरुआत से इस शेयर में अभी तक 80% तक उछाल आ चुका है। अतः इस स्टॉक के निवेशक यह उम्मीद लगा रहे है की इस साल भी यह स्टॉक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।
तारीख 3 सितंबर 2023 की सर्वोटेच पावर सिस्टम शेयर का प्राइस महज रुपए था और तब से लेकर यह स्टॉक 61 रुपए के पार जा चुका है। अतः पिछले 20 महीनों के अंदर यह शेयर अपने निवेशकों को करीबन 1054.76 फीसदी का उछाल दे चुका है।
इसका अर्थ हुआ की यदि उस समय यानी की तारीख 3 सितंबर 2023 को किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो वह 1 लाख रूपए 1054.76 फीसदी उछाल की मदद से 11.54 रुपए हो चुका होता।
वही पिछले 1 साल के अंदर कंपनी के शेयरों में 242.96% की तेजी देखी जा चुकी हैं। इसका अर्थ हुआ की 1 साल पहले इस शेयर में लगाया हुआ 1 लाख रुपए आज बढ़ते हुए 3.42 लाख रुपए हो जाता।
Disclaimer :– DailyHindiNews24.com ब्लॉग के जरिए प्रतिदिन आपको शेयर मार्केट से संबंधित ताजा खबरें उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारियों को वित्तीय सलाह न समझे। इस ब्लॉग के माध्यम से केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप तक जानकारी पहुचाई जाती है।